Advertisement

Advertisement

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आमजन परेशान,माकपा ने सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों से आम जनता से की जा रही लूट को बंद करने सहित 9 सूत्री मांग पत्र के निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यो ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर के निजी सहायक को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद देश मे पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही है

 जिससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे व बिना तैयारी के किये गए लोक डाउन के कारण उपजे दुष्प्रभाव के चलतेआम जनता का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है जिससे जनता त्राहि त्राहि कर रही है। ज्ञापन में 6 माह के घरेलू,कृषि, दुकान आदि सभी तरह के बिजली के बिल माफ करने,लगातार बढ़ रही पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम कर जनता को महंगाई से राहत देने,कृषि कनेक्शन पर पूर्व की भांति 10 हजार रुपए सब्सिडीई बहाल करने,बिजली की बढ़ी दरे व सरचार्ज वापिस लेते हुए वीसीआर के नाम पर जनता से की जा रही लूट को बंद करने,विद्यार्थियों की सभी तरह की फीस  एक वर्ष के लिए माफ करने,चुनावी वादे के अनुसार बेरोजगारों को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, मनरेगा में 200 दिन रोजगार देते हुए शहरी क्षेत्र के मजदूरों को जोड़ने,स्पिनिंग मिल को शुरू करने,रिले केंद्र के पास आरक्षित भूमि का पट्टा स्वास्थ्य विभाग को आवंटित कर 100 बैड के राजकीय चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल मंडल में संगठन सचिव कामरेड रामकुमार चंदेल,नरेगा यूनियन अध्यक्ष कामरेड बद्रीप्रसाद,उपाध्यक्ष कामरेड साहबराम, कामरेड सुनील कुमार वर्मा आदि मोजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement