Advertisement

Advertisement

शिक्षक कर्मी का बिना वजह रोका गया मई माह का वेतन दिलवाने की मांग


शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। बिना वजह रोके गए मई माह के वेतन को दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एम जेड डब्ल्यू (मिर्ज़ावाली मेर) के प्रधानाध्यापक भागीरथ शीला के साथ शिक्षक संघ अम्बेडकर के सदस्यो ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजासिंह गदराना को ज्ञापन सौंप वेतन रोकने वाले पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना महामारी से सम्बंधित कार्य संपादित करने हेतू टिब्बी में भागीरथ शीला 16 मई से 16 जून तक कोविड 19 कि ड्यूटी पर उपस्थित रहे है बावजूद इसके पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मिर्जेवाली मेर के द्वारा भागीरथ शीला को छोड़कर उक्त परिक्षेत्र में आने वाले अध्यापकों व कर्मचारियों का मई माह का वेतन आहरित कर उनके खातों में जमा करवा दिया जबकि भागीरथ शीला आपात स्थिति में भी कोरोना महामारी की महत्वपूर्ण ड्यूटी के लिए मई माह में उपस्थित रहे है। भागीरथ शीला ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार सभी शिक्षा अधिकारियों को किसी भी कार्मिक का कोविड 19 की ड्यूटी पर नियुक्त होने की दशा में वेतन नही रोकने के आदेश दिए गए है बावजूद इसके मेरा मई माह का वेतन अभो तक मेरे खाते में जमा नही करवाया गया है।

शिला ने बताया कि वेतन नही मिलने के कारण परिवार के भरण पोषण में अनेको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और होम लोन की किश्त समय पर जमा नही करवाने के चलते समबंधित बैंक में मेरी छवि व साख पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।शिला ने बताया कि कोविड 19 की आपात ड्यूटी करने के बावजूद मेरे साथ विभागीय अधिकारी द्वारा बिना वजह वेतन रोककर अन्याय किया जा रहा है।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजासिंह गदराना ने प्रतिनिधि मंडल को तीन दिन में भागीरथ शीला का वेतन दिलवाने व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।इस दौरान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिला अध्यक्ष मनसुखजीत सिंह बंगा, श्रीराम रंगेरा,मनोज कुमार,कौशल कुमार आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement