होमगार्डस को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वितरण किया आयुर्वेदिक काढ़ा


श्रीगंगानगर। महानिदेशक गृह विभाग राजीव दासोत के निर्देशानुसार समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र श्रीगंगानगर प्रांगण में निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान जयपुर से प्राप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का आयुर्वेदिक काढ़ा नवनीत जोशी समादेष्टा के नेतृत्व में कोविड-19 डयूटी एवं अन्य एजेन्सियों में नियोजित होमगार्डस एवं उनके परिवार के लिये वितरण की गई। 

इसके साथ-साथ डयूटी पर नियोजित होमगार्डस को मास्क व सेनिटाईजर का भी वितरण किया गया एवं आने वाले समय में बढ़ते तापमान से होने वाले रोग (लू एवं तापघात) से सावधान रहने एवं इससे बचाव के उपायों से भी अवगत कराया। इस दौरान कार्यालय के चन्द सिंह कम्पनी कमाण्डर, रविप्रकाश प्लाटून कमाण्डर एवं दीपक जोशी मुख्य आरक्षी, बृजेश कुमार एच.पी.सी एवं स्टाॅफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ