Advertisement

Advertisement

लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन में हुई आयोजित


हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन में आयोजित की गई। बैठक में लॉयन्स क्लब इन्टरनैशनल रीजन 13 गजनेर की नई कार्यकारणी के रीजन चैयरपर्सन एमजेएफ लॉयन राधेश्याम सिंगला सहित उनकी टीम का क्लब सदस्यों ने माला पहनाकर अभिंनदन किया। क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र खिलेरी व सचिव शिवशंकर शर्मा ने बताया कि प्रान्तपाल लॉयन आलोक अग्रवाल ने ऑनलाईन बैठक कर रीजन 13 गजनेर के रीजन चैयरपर्सन एमजेएफ लॉयन राधेश्याम सिंगला को नियुक्त किया गया और इसी के साथ लॉयन्स क्लब इन्टरनैशनल डिस्टिक 3233 ई 1 के जोन चैयरपर्सन प्रथम लॉयन रामकुमार स्वामी, जोन चैयरपर्सन चार लॉयन नरेश मेहन को नियुक्त किया गया।

रीजन चैयरपर्सन एमजेएफ लॉयन राधेश्याम सिंगला ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने मुझे हनुमानगढ़, बीकानेर, डूगरगढ़, रामसिहपूर, विजयनगर, धड़साना, अनुपगढ के कुल 15 क्लबों की जिम्मेवारी सौंपी है मै उसका पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से वहन करूगा। उन्होने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य सभी क्लबों को साथ लेकर चलना और समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक लॉयन्स क्लब का साथ पहुचाना रहेगा जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वह अपने आप को अकेला न समझे। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा आगामी कार्यो में छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजकर उन्हे उचित मंच उपलब्ध करवाया, हर गरीब व्यक्ति तक शिक्षा पहुचाना और शिक्षा दिलवाने में सहयोग करना, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व वृद्धाश्रम में त्यौहारों को मनाना जिससे कि वह अपने आप को अकेला न समझे कार्य रहेगे।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने रीजन चैयरपर्सन एमजेएफ लॉयन राधेश्याम सिंगला, जौन चैयरपर्सन प्रथम लॉयन रामकुमार स्वामी, जोन चैयरपर्सन चार लॉयन नरेश मेहन के साथ लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ की नई कार्यकारणी के अध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव भारतेन्दु सैनी, कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगडिया का माला पहनाकर आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष नरेन्द्र खिलेरी, सचिव शिवशंकर शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष कमलजीत सैनी, अशोक नारंग, इकबाल सिंह, भुपेन्द्र लाम्बा, मेघराज गर्ग, दिक्षित गर्ग, सुभाष वधवा व अन्य मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement