Advertisement

Advertisement

मेहरवाला गाँव के मध्य में चल रहा ठेका आज ग्रामीण आ पहुंचे आबकारी दफ्तर


हनुमानगढ़। गुरूवार को गांव मेहरवाला के ग्रामीणों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आबकारी अधिकारी को गांव के मध्य में चल रहे शराब ठेके को बंद करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव मेहरवाला का शराब ठेका पूर्व में गांव के बाहर संचालित हो रहा था परन्तु अब यह ठेका गांव के मध्यम में गौमाता के मन्दिर गौशाला के पास जो कि एस वर्ग की आबादी की रिहाईशी इलाके के पास खोला गया है। उन्होने बताया कि धार्मिक स्थल या विद्यालय के पास शराब ठेका नही खोला जा सकता। 

ग्रामीणों ने जिला आबाकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव के मध्य खोले गये शराब ठेके को तुरन्त प्रभाव से रोका जाये व अनुमति भी न देने की मांग की है अन्यथा ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उक्त मामले में अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो ग्रामीण आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर लीलाधर कासनिया, कृष्ण, रूडाराम, रामकुमार, सुनीता, पारस, शारदा, कविता, राजो देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement