Advertisement

Advertisement

शहर का विकास ही मेरा पहला उद्देश्य : विधायक राजकुमार गौड़


विधायक कोटे से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में दो कमरों का शिलान्यास-
श्रीगंगानगर। शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, चाहे वह सड़क निर्माण हो, स्कूल निर्माण हो या कोई जरूरी सार्वजनिक स्थान। क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार आमजन के साथ हैं ओर आमजन को अच्छी ओर बेहतर सुविधा देना चाहती है, जिसकी जनता हकदार है। यह कहना हैं विधायक राजकुमार गौड़ का, जिन्होंनें गुरूवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में दो कमरों का शिलान्यास किया। यह दो कमरें विधायक कोटे से आठ लाख रूपये से बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों से लेकर पार्क, चिकित्सा क्षेत्र ओर शहर से लेकर गांवों तक में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ राजस्थान का निर्माण हो सकेगा। 

वहीं विधायक गौड़ ने बताया कि महाह्यत्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में एमएलए कोटे से आठ लाख रूपये की राशि से दो कमरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य की गहलोत सरकार विकासदूत सरकार हैं, जो चंहु और विकास चाहती है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद गणमान्यों ने विधायक राजकुमार गौड़ को फूल मााला पहनाकर स्वातग एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, पार्षद बाबूलाल निर्वाण, पार्षद सोहनलाल चौहान, राजकुमार जोग, पदम कौशिक, मांगेलाल चौहान, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, कश्मीरीलाल इंदौरा, सूरजभान, आशाराम डाबी, युवा कांग्रेस के अजय सोलंकी, रमेश गर्ग, धर्मेन्द्र मौर्य, बलवंत चौधरी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement