Ad Code

Recent Posts

मीठे पानी की छबील लगाई

समेजा कोठी।आज सीमावर्ती गांव 34 पीएस में युवा साथियों ने संत जरनैल सिह भिंडरावाले के शहीदी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मीठे पानी की छबील लगाई गई।पूरी तरह से व्यवस्था बनाकर आमजन राहगीरों को मीठा पानी पिलाया गया।ग्रामीणोॆ के इस प्रयास की कई लोगों ने प्रशंसा की।छबील के प्रति लोगों में सेवा देखते ही बनता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ