Ad Code

Recent Posts

लॉकडाउन में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल


जयपुर । कोरोना की मार झेल रहे आम नागरिक को महंगाई, टैक्स, स्कूल फीस, जैसे कितने ही खर्चों की मार भी झेलनी पड़ रही है। वो भी ऐसे समय जबकि उसका रोजगार ही ख़त्म हो गया है या होने वाला है। कोरोना काल के इस दौर में तेल कंपनियां भी आम नागरिक पर भार डालने में पीछे नहीं हैं।

तेल कंपनिययों ने रविवार को सुबह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर दिए हैं। पेट्रोल  65 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रतिलीटर महंगा कर दिया है। उपभोक्ताओं को पेट्रोल के अब 77.82 रुपये की जगह 78.47 रुपये प्रतिलीटर  और डीजल 70.35 की जगह 70.95 रुपये प्रतिलीटर देने होंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ