Advertisement

Advertisement

बच्चो के लिए बनेंगे हॉल और कमरे,विधायक ने किया शिलान्यास


विधायक कोटे से राजकीय उ. मा. विद्यालय एफ ब्लॉक में हॉल कमरे का निर्माण 
श्रीगंगानगर। शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, चाहे वह सड़क निर्माण हो, स्कूल निर्माण हो या कोई जरूरी सार्वजनिक स्थान। क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार आमजन के साथ हैं ओर आमजन को अच्छी ओर बेहतर सुविधा देना चाहती है, जिसकी जनता हकदार है। यह कहना हैं विधायक राजकुमार गौड़ का, जिन्होंनें सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लॉक में एमएलए कोटे से सात लाख रूपये से बनाये जा रहे हॉल कमरे के निर्माण कार्य के शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों से लेकर पार्क, चिकित्सा क्षेत्र ओर शहर से लेकर गांवों तक में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ राजस्थान का निर्माण हो सकेगा। 

वहीं विधायक गौड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लॉक में एमएलए कोटे से सात लाख रूपये की राशि से हॉल कमरे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य की गहलोत सरकार विकासदूत सरकार हैं, जो चहु ओर विकास चाहती है ओर वहीं इसी को देखते हुए मेरे पास कोई भी अपने इलाके की समस्या लेकर आता है तो हम उसे तुरंत दूर कराने का प्रयास करते है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद गणमान्यों ने विधायक राजकुमार गौड़ को फूल मााला पहनाकर स्वातग एवं अभिनंदन किया। इसके बाद विधायक गौड़ ने पौधारोपण किया तथा पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाये, उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों के लिये दाना-पानी की सेवा करना भी सबसे बड़ा पुण्य का दायित्व है।

इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, पदम कौशिक, हेमंत रासरानिया, पदम कौशिक, गौरव सिंगल, जितेन्द्र जसूजा, विक्की जसूजा, अजय रासरानिया, आशा चुघ, लक्ष्मीनारायण पारीक, गीता देवी, निधि अग्रवाल, सुनीता जग्गा, मनदीप कौर, वीना गुरहानी, सजेन्द्रसिंह, महावीर, ओमप्रकाश, संदीप, कुसुम, सयम मित्तल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब हैं इससे पूर्व भी श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ के नेतृत्व में विकास कार्य शहरभर में कराये जा रहे, जिसमें प्रमुख मीरा चौक से रेलवे ऑवर ब्रिज व गणपति पैलेस से इंदिरा वाटिका तक करीब दस करोड़ की अधिक लागत से बनने वाली सीसी सड़क कार्य है तथा इसके अलावा गणपति पैलेस से इंदिरा वाटिका रोड का कार्य भी मुख्य है। वहीं अभी गत दिनों विकास कार्य के लिये स्कूलों में भी विधायक कोटे से राशि स्वीकृत की गई।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement