Advertisement

Advertisement

Nohar- बीमा क्लेम के लिए दिया ज्ञापन मंगेज चौधरी ने

नोहर (प्रदीप शर्मा) अखिल भारतीय किसान सभा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बकाया फसल बीमा क्लेम को देने की मांग की किसान नेता मंगेज चौधरी कहा नोहर तहसील के किसानों के खातों में कम्पनी एक सौ तीस करोड़ रुपये डालकर हाथ खड़े करके बोल रही है कि इतना ही क्लेम बनेगा लेकिन नोहर तहसील के कमसे कम 250 करोड़ रुपये क्लेम बनता है नोहर तहसील के 13 हज़ार के आस पास कास्तकार अभी भी बचे हुवे है आज भी गोरख़ाना sbi बैंक और idbi नोहर ओर pnb मन्द्रपुरा ये तीन तो ऐसी बैंक है जिनके एक भी किसान के खाते में पैसे नही आये हैं 17 ऐसे गाँव है जिनको पूरा का पूरा गांव वंचित रह गया है चौधरी ने कहा कि किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हुवे है ऊपर से कम्पनी की मार से किसान दुखी हैं अगर समय रहते बीमा नही आता है बीमे पर आर पार की जंग होगी किसानों का पैसा डकारने नही देंगे इस मौके पर किसान सभा के तहसील सचिब सुरेश स्वामी पवन देहड़ु सज्जन गोदारा रणवीर खिंची आदि मौजूद थे 
दूसरी तरफ किसान सभा के ऑफिस में वंचित किसानों का जमावड़ा लगा रहा हजारो किसानों ने किसान के दफ्तर में पहुँच कर के अपनी शिकायत दर्ज करवाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement