राजस्थान की सीमाएं 7 दिन के लिए की सील,हनुमानगढ़ में भी सतर्क हुआ प्रशासन


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा) प्रदेश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने आज अहम फैसला लिया है। प्रदेश में अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने के आदेश के साथ ही प्रदेश के सभी बॉर्डर सीमाओं से सटे जिलों में सीमाओं को सील करने का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। हनुमानगढ़ जिले में भी पास लगती अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने इस सम्बंध में बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में पहले से ही अंतर्राज्यीय बॉर्डर की सीमाओं पर अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस के जवान तैनात थे अभी आदेश मिलने के बाद चौकियों की संख्याओं को बढ़ाया जा रहा है। बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर अस्थाई चौकी के सम्बंध में पूछने पर एएसपी जस्साराम बॉस बोले कि बिल्कुल बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। हालांकि ये बात अच्छी है कि अभी इतनी भीड़ हनुमानगढ़ बस स्टेंड या रेलवे स्टेशन पर देखने को नहीं मिली है।

अभी जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने एसपी सहित तमाम अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य सरकार से प्राप्त आदेशो की पालना पर विचार-विर्मश किया जाना है। बैठक में जिला कलक्टर के अलावा एसपी राशि डुडी डोगरा, एएसपी जस्साराम बॉस, एडीएम अशोक असीजा, एसडीएम कपिल कुमार यादव सहित कई आलाधिकारी मौजूद होने की बात सामने आ रही है। बैठक के बाद जिले भर में ई-पास ओर दूसरे राज्यो से आने व जाने के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय जिलास्तर पर लिए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ