Advertisement

Advertisement

Partapgarh : प्रतापगढ़ जिले में टिड्डी दल का एक बार फिर हमला


खरीफ फसल की बुवाई का बिगड़ सकता है गणित

प्रतापगढ़(श्यामलाल प्रजापत) जिले में एक बार फिर से टिड्डियों ने हमला किया है। ग्रामीण ही नहीं शहरी इलाकों में टिड्डियों के झुंड नजर आने लगे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल है। किसानों को भी काफी चिंताए सताने लगी है। कृषि विभाग की टीम भी जगह जगह रसायन का छिड़काव करवा  कर टिड्डियों का खात्मा करने का पूरा- पूरा प्रयास कर रही है। करीब 15 दिन पहले टिड्डियो का दल प्रतापगढ़ जिले से होकर गुजरा था। उस समय टिड्डियों  ने ज्यादा नुकसान नहीं किया था। अबकी बार टिड्डियों ने जिले की छोटीसादड़ी उपखंड साठोला गांव से प्रवेश किया। करीब 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस टिड्डियों के दलों  ने खेतों में सब्जियों को पूरा का पूरा चट कर लिया है।


 कृषि विभाग की टीम भी इनके रात में रुकने वाले जगह पर रसायन का स्प्रे करवा रहा है। वही किसान भी टिड्डियों  को भगाने के लिए ताली ,थाली ,ढोल बजा और जोर से आवाज लगाकर प्रयास कर रहे हैं। आगामी दिनों में खरीफ की फसल की बुवाई करनी है ऐसे में अगर खेतों में यह टिड्डिया अंडे देती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement