तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाये पेट्रोल और डीजल के दाम, पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 57 पैसे मंहगा


जयपुर । अनलॉक 1 में धीरे धीरे गतिविधियां चालू होने से आम जनता को राहत मिली है। उनकी जिंदगी पटरी पर लौट रही है लेकिन मंहगाई ने उनकी जेब पर भार डाल दिया। गतिविधियां चालू होने से पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी है। जिसके चलते तेल कंपनियां रोज दामों में फेरबदल कर रही हैं।

तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दामों में पांच रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 57 प्रति लीटर के दाम बढ़ाये हैं। इसके बाद पेट्रोल के दाम 79.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.11 रुपये  प्रति लीटर हो गए हैं।

बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल 65 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रतिलीटर महंगा कर दिया है। तीन दिन में पेट्रोल के दाम में 1.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.76 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ