Advertisement

Advertisement

समेजा-बीच रास्ते मिट्टी के ढेर से बंंद हुआ रास्ता जनता परेशान

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) भारत माला रोड़ का काम अन्तिम चरण में हैं लेकिन इसी बीच कई जगहों पर ठेकेदार की कार्य के प्रति अनदेखी भी देखने को मिली हैं।
समेजा गांव में आने की मुख्य गली में सड़क के साथ नाला तैयार करते वक्त सडक निर्माण करता ने मिट्टी का ढेर गली के बीचो बीच लगाया था जो खाली निर्माण होने के काफी दिनों बाद तक भी पड़ा हैं जिससे आमजन परेशान हैं।गांव की मुख्य गली रूक जाने से ग्रामीणों ने कुछ दूरी से नया विकल्प तलाशा था जो अब वह भी बंद होने को हैं।अबकि बार ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसान सबसे परेशान रहा।किसान फसल बेचान हेतु सहकारी बैंक के पिड़ में आये तो आये कहा से,नये रास्ते से लोड़ की हुई ट्राली गुजर नही पाती।एक बार तो मोड़ काटते वक्त ट्रक्टर चालक ने ट्रोली से पिलर ध्वस्त कर दिया।मुख्य रास्ता बंद होने से दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित हुआ हैं वही आमजन खेतों में जाने के लिए परेशानी भरे रास्ते से गुजरते हैं।ग्रामीणों की मांग हैं जल्द रास्ता शुरू किया जावे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement