Sameja kothi-मंदबुद्धी व्यक्ति पर हमला भाई ने नामजद परिवाद दिया पर अभी कार्यवाही का इंतजार

समेजा कोठी।शुक्रवार रात को 16 पीटीडी ढाणी निवासी जंगीर सिह अपने खेत में सोया हुआ था तभी अचानक दो जने आकर जंगीर सिह पर जानलेवा हमला कर देते हैं।पीडित ने बताया की  हमले में जंगीर सिह के गहरी चोटे लगी,हमलावरों ने जंगीर सिह को खुब पीटा,अंगुली दांतो से नोच दी जिससे वह लहुलूहान हो गया।जंगीर सिह के भाई ने शोर सूनकर तत्परता दिखाई व हमलावरों को वहा से भगा दिया।जंगीर सिह के भाई ने बताया की मेरा भाई मंदबुद्धी हैं।उस पर हुये हमले से में परेशान हू।मौके पर महेन्द्र सिह जो जंगीर सिह का भाई हैं ने हमलावरों को पहचान लिया व सुबह होते ही नामजद परिवाद समेजा थाने में दे दिया।पूलिस को कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र में 16 पीटीडी के ही दो जनों के खिलाफ महेन्द्र सिह ने जान से मारने की धमकी व गाली गलोच का परिवाद दिया।
आज महेन्द्र सिह रायसिख ने बताया की पूलिस ने अभी तक हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही शुरू नही की हैं अब वह मेरे को परेशान करने लगे हैं।प्रार्थी ने पूलिस से कार्यवाही कर न्याय की मांग की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ