Advertisement

Advertisement

सादुलशहर क्षेत्र के 17 राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी


आईटी के इस युग में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्णः- विधायक जांगिड़
श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ के प्रयासों से सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों के राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

विधायक जांगिड़ ने कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, जिसमें स्कूली स्तर पर भी कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रयास है कि राजकीय विद्यालयों के छात्र भी गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें। 

विधायक जांगिड़ ने कहा कि जिन विद्यालयों में अभी कंप्यूटर लैब नहीं है, उन विद्यालयों में भी कंप्यूटर लैब प्रारम्भ की जाएगी। आज के समय में छात्रों का किताबी ज्ञान के अलावा चहुमुखी विकास अत्यंत आवश्यक है ताकि राजकीय विद्यालयों के छात्र भी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement