Advertisement

Advertisement

सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र व दूरभाष पर की बातचीत


32 एमएल से पदमपुर सड़क नवीनीकरण व हाईवे के अनुरूप बनाने
श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने रायसिंहनगर क्षेत्र के 32 एमएल से पदमपुर तक सिंगल सड़क का नवीनीकरण एवं उसे चैड़ा करने (हाईवे के अनुरूप) के लिये भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की तथा पत्र भी लिखा है।

 निहालचंद ने बताया कि रायसिंहनगर से 32 एमएल, 32 एमएल से जैतसर तथा 32 एमएल से गंगानगर-सूरतगढ हाईवे तक सभी सड़के हाईवे के अनुरूप निर्मित हो चुकी है। 32 एमएल से पदमपुर तक मात्र 20 किलोमीटर का टुकड़ा सिंगल सड़क है तथा टुटी हुई है। इस सड़क को हाईवे के अनुरूप बनाने से इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।  निहालचंद ने बीआरओ के डीजी हरपाल सिंह से भी दूरभाष पर बात कर इस समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर का यह टुकड़ा डबल रोड़ बनने से आम नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी उपयोगी रहेगा। बीआरओ के डीजी ने आश्वस्त किया है कि लाॅकडान के पश्चात इस कार्य को गंभीरता से लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement