तीन मेडिकल स्टोर से एनडीपीएस की स्वीकृति विड्रो


श्रीगंगानगर। औषषि विभाग द्वारा समय-समय पर जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान अनियमितताएं, निर्देशों की पालना नही करने के कारण तीन मेडिकल स्टोर से एनडीपीएस की 10 विभिन्न प्रकार की दवा की अनुमति को विड्रो कर लिया गया है। 
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि ज्योति एन्टरप्राईजेज गुरूद्वारा बिल्डिंग गंगानगर, भाटिया मेडिकल स्टोर हनुमानगढ बाईपास रोड़ गंगानगर तथा बराड़ होलसेल मेडिकल एजेंसी सूरतगढ की 10 प्रकार की एनडीपीएस विक्रय की स्वीकृति को विड्रो कर लिया गया है।(छाया चित्र)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ