श्रीगंगानगर,। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे शहरी पथ विक्रेताओं का आर्थिक सहायता देने के लिये प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना का आरम्भ किया गया है।
नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने बताया कि योजना के तहत 24 मार्च 2020 से पहले चिन्हित शहरी पथ विक्रेताओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिये 10 हजार रूपये तक बैंक ऋण 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान पर दिलवाया जायेगा व 1200 रूपये तक का कैश बैक दिया जायेगा। साथ ही जिन शहरी पथ विक्रेताओं का पंजीयन नगरपरिषद श्रीगंगानगर में नहीं हुआ है, उनका भी पुनः सर्वें कर शहरी पथ विक्रेताओं की सूची में नाम जोड़ा जा रहा है ताकि इस योजना का लाभ सभी शहरी पथ विक्रेताआ को मिल सके।
आवेदन के लिये दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, रंगीन फोटो, (आधार से मोबाइल नम्बर जुड़ा होना चाहिए) के साथ आवेदन पत्र भरकर नगरपरिषद श्रीगंगानगर की शाखा दीनदयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में जमा करवाना होगा।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे