सरकारी स्कूल की बेटीयों ने अच्छे अंक लेकर समेजा का किया नाम रोशन

समेजा कोठी।उप तहसील समेजा कोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार बेटीयों ने लगन व मेहनत के चलते कक्षा 10 का परीक्षा परीणाम श्रेष्ट दिया हैं।बेटीयों ने यह साबित कर दिया की विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़कर भी अच्छे अंक ले सकता हैं बस जरूरत हैं नियमित विद्यालय में जाना।बेटीयों ने अच्छे अंक प्राप्त करने का श्रेय माता-पिता गुरूजनों को दिया हैं।समेजा के सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका पुत्री मांगीलाल ने 84.83 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया हैं।वही जश्नदीप कौर पूत्री बलजिन्दर कुमार ने 84 अंक हासिल कर दूसरा स्थान, वही बेटी निशा पूत्री बूटा सिह ने 80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ