Advertisement

Advertisement

3 मेडिकल स्टोर के एनडीपीएस विड्रा एक का 10 दिन के लिये लाईसेंस निलम्बित

 
                  छाया चित्र
श्रीगंगानगर, 22 जुलाई। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के कारण शर्मा मेडिकल हाॅल गजसिंहपुर, प्रभु राम मेडिकल ऐजेन्सी सूरतगढ तथा शिवम ड्रग्स ऐजेन्सीज सूरतगढ से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है। 
औषधि विभाग के सहायक निदेशक श्री डी.एस.उप्पल ने बताया कि के.पी ड्रग हाउस गुरूद्वारा गली गंगानगर के विरूद्ध पूर्व में कार्यवाही की गई थी, जिसके विरूद्ध फर्म में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उपसचिव एवं अपीलीय अधिकारी (जयपुर) के अपील की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। अपीलार्थी का लाईसेंस 10 दिवस के लिये 27 जुलाई से 5 अगस्त दोनों दिवस सम्मिलित करते हुए निलम्बित किया गया है तथा साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न की जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement