Advertisement

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण हो शहर में सड़कों का निर्माणः- विधायक श्री राजकुमार गौड़


विधायक श्री गौड़ ने किया करणपुर रोड चुंगी से श्यामनगर पुलिया एवं एसएसबी रोड के सड़क निर्माण का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर,। ‘‘शहर में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण हो ओर ये सड़कंे काफी सालों तक बेहतर गुणवत्ता के साथ चलें, इसलिये गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना ही मेरा पहला लक्ष्य है‘‘। यह बात आज जयपुर से दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर आये श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने करणपुर रोड चुंगी से श्यामनगर पुलिया तक बन रही सड़क के अवलोकन के दौरान कहीं। 
उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, चाहे वह सड़क निर्माण हो, स्कूल निर्माण हो या कोई जरूरी सार्वजनिक स्थान हो। क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार आमजन के साथ हैं और आमजन को अच्छी ओर बेहतर सुविधा देना चाहती है, जिसकी जनता हकदार है। विधायक श्री गौड़ ने कहा कि करणपुर रोड चुंगी से श्यामनगर पुलिया तक यह सड़क चालीस लाख रूपये की लागत से बन रही है।
इस मौके पर मौहल्लेवासियों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ को विभिन्न मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिस पर विधायक श्री गौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या समाधान कराने के निर्देश दिये। वहीं करणपुर रोड चुंगी से श्यामनगर पुलिया तक बन रही सड़क के अवलोकन कार्यक्रम में श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ के साथ जेपी श्रीवास्तव, पार्षद रमेश शर्मा, पार्षद गुरमीतसिंह गिल, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, पार्षद बलजीत बेदी, हेमराम छीपा, पार्षद बंटी वाल्मीकि, पार्षद पालसिंह गिल, पार्षद प्रेम नायक, पार्षद सुनील यादव, पार्षद दलीप लावा, डाॅ. गुलजारी घोडेला, किशोर सिंधी, अनिल शर्मा, रामकिशन राणा, एईएन रमेश सुथार मौजूद थे।
 मीरा चैक एसएसबी रोड तक बन रही सीसी रोड का भी किया निरीक्षण
श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ सुबह 8 बजे ही शहर की सड़कों का निरीक्षण करने अपने आवास से निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मीरा चैक एसएसबी रोड पर बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया ओर संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का निर्देश दिया। विधायक श्री गौड़ ने कहा कि यह सीसी सड़क 6 करोड़ की लागत से बन रही है। वहीं सीसी रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गौड़ के साथ मनिन्द्रसिंह मान, हेमराज चैधरी, चुन्नीलाल यादव, रविन्द्र सोनी, सचिन सारद, पार्षद दीपक मिड्ढा, मीडिया कार्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, पार्षद सुनील यादव सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement