Advertisement

Advertisement

इस बार नही भरेगा बाबा रामदेव मेला

 इस बार नही भरेगा बाबा रामदेव मेला

श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। जिले में बाबा रामदेव मंदिर पर भाद्रपद माह की दसवी तिथि को प्रतिवर्ष अलग-अलग जगह बाबा रामदेव मंदिर में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास के गांवों व शहरी क्षेत्रा से लगभग काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा होती है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए श्रीगंगानगर जिले में इस वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये अविलम्ब प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किये जाते है, तो आमजन में इस संक्रमण का तेजी से प्रसार हो सकता है, जिससे मानव जीवन एवं लोक स्वास्थ्य बड़े पैमाने पर विक्षुब्ध हो सकता है। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश की निरन्तरता में नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण जिला श्रीगंगानगर में बाबा रामदेव मंदिर पर भाद्रपद माह की दसवीं तिथि 27 व 28 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले मेलें के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है। कोई व्यक्ति संस्था इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करता है तो भारतीय दण्ड संहिता एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement