Advertisement

Advertisement

डीआरएम संजय श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण


श्रीगंगानगर,। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मडल द्वारा 74वां स्वातधीनता दिवस समारोह गरिमामय व व्यपवस्थित रूप से मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर श्री संजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जीप में खडे होकर आरपीएफ जवानों, सेंट जाॅन एम्बू्लेंस, स्काउट व गाईड तथा सिविल डिफेन्स  की टुकडियों का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक व महिला कल्याण संगठन बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक व बीकानेर श्री डी.एल. मीणा ने स्वतंत्रता के प्रतीक तीनों रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोडा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। सभी अधिकारी कर्मचारी मास्क पहने हुए नजर आ रहे थे। मंडल के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। 
 मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने भाषण में बीकानेर मंडल की कोरोना के मुश्किल काल में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा, रेलवे से संबद्ध कर्मचारियों व जरूरतमंद लोगों की भोजन पैकेट, नगद, सेनेटाईजर, एमास्क व अन्य जरूरत के सामान के किट उपलब्ध कराने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कठिन घडी में माल यातायात, स्पेशल पार्सल यातायात व अन्य आवश्यक कार्य जो यात्री नहीं होने पर, उस समय को अवसर में बदलते हुए किए, उसका आभार व्यतक्त किया। उन्होंने कहा सभी रेल कर्मचारियों ने एसी परिस्थिती में उत्साहपूर्वक अपने कर्तव्यों  का निर्वाह किया है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी रेल कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement