Advertisement

Advertisement

न्यायिक अधिकारियो ने पौधारोपण कर की शुरूआत

 

न्यायिक अधिकारियो ने पौधारोपण कर की शुरूआत
श्रीगंगानगर,। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 15 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाले वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किया गया। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में एवं वन विभाग के सहयोग से केंद्रीय कारागृह परिसर में पौधारोपण किया गया। अभियान की शुरूआत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अरुण गोदारा श्रीगंगानगर द्वारा पौधारोपण कर  की गई।  
 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गोदारा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि माननीय रालसा द्वारा चलाये गए इस पर्यावरण हितैषी अभियान में हम सब को भाग लेना चाहिए। अगर एक व्यक्ति एक पौधा भी लगाता है तथा उसका संरक्षण करता है तो हमारा शहर हरा-भरा हो जाएगा। 
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी श्री धनपत माली, श्रीमती रेणु सिंगला, श्रीमती दीप्ती स्वामी, श्रीमती अल्का जोशी, श्री लीलूराम सिहाग, श्री विनोद कुमार, श्री तुषार बिश्नोई (ट्रेनी आर. जे. एस.) न्यायिक अधिकारीगण द्वारा भी जेल परिसर में पौधारोपण किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement