Ad Code

Recent Posts

7 मेडिकल स्टोर के एनडीपीएस विड्रा

श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के कारण नीलकण्ड फार्मा श्रीगंगानगर, शिवा फार्मा श्रीगंगानगर, मैडिसिन कैश काउन्टर श्रीगंगानगर, शिव शंकर मेडिकल ऐजेंसी श्रीगंगानगर, महावीर डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर, एकम फार्मा श्रीगंगानगर तथा शान्ति मेडिकल ऐजेंसी श्रीगंगानगर से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ