Advertisement

Advertisement

राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार के आवेदन मांगे, जानिए आवेदन की अन्तिम तिथि

 राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार के आवेदन मांगे

24 सितम्बर तक आवेदन की तिथि
श्रीगंगानगर, 7 सितम्बर। राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गये है। राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार राज्य में ईएम-द्वितीय, उधोग आधार मैमोरण्डम, उद्यमी रजिस्ट्रेशन प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में स्थापित उधोगों को प्रत्येक श्रेणी के लिये पृथक-पृथक राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उधोग रत्न अवार्ड वर्ष के पूर्व के वर्ष में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी क्रमशः राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार से योजनांतर्गत पुरस्कृत किया जायेगा। 
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि जिले में ईएम-द्वितीय, उधोग आधार मैमोरण्डम, उद्यमी रजिस्ट्रेशन प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एंव विगत तीन वर्षों में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होंगे। ऐसा कोई भी उद्यम पुरस्कार के लिये पात्र  नही होगा जो अपने उत्पादन के आरम्भ के बाद या वर्तमान में कभी भी किसी कारणवश कम से कम 6 माह तक बंद रहा हो और उसके बाद पुनः चालू हो गया हो, परन्तु पुनः चालू होने के तीन वर्ष पश्चात ऐसा उद्यम पुनः आवेदन करने के लिये पात्र हो जायेगा। यह प्रावधान रूग्ण घोषित इकाईयों के लिये लागू नही होगा। आर्टीजन एवं बनुकरों की दशा में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित एवं पुरस्कृत आर्टीजन एवं बुनकर ही अवार्ड हेतु पात्र होंगे। राजस्थान उधोग रत्न पुरस्कार हेतु पात्र इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला उधोग केन्द्र श्रीगंगानगर में 24 सितम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement