Advertisement

Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल के 36 वे स्थापना दिवस पर हुए अनेक आयोजन




बीकानेर,। रेलवे सुरक्षा बल के 36 वें स्थापना दिवस पर श्री के.डी.पटेल. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/बीकानेर के निर्देशन में मंडल की पोस्ट क्रमशः बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर,  हनुमानगढ, सिरसा, हिसार, भिवानी एवं सादुलपुर में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2020 तक मनाया गया, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 20 सितम्बर को वृक्षारोपण एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। 21 सितम्बर  को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु बल सदस्यों को चिकित्सको द्वारा जागरूक किया गया। 22 सितम्बर को प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाये जाने हेतु बल सदस्यों को पोस्ट प्रभारियेां द्वारा जागरूक किया गया।  23 सितम्बर को यात्री विषयक अपराधों की रोकथाम विशेषतः महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों  से सम्बन्धित अपराधों के विषय में बल सदस्यों द्वारा स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

24 सितम्बर को नशापान के दुष्प्रभावों तथा एनडीपीएस एक्ट एवं टोबैको एक्ट के सम्बन्ध में बल सदस्यों को जागरूक करने एवं 182 के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 25 सितम्बर को गंदगी फैलाने के दुष्परिणामों व सजगता तथा रेसुब बैरिक, शौचालय, रेसुब काॅलोनियों एवं कार्यस्थल की साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया। 26 सितम्बर को स्वास्थ्य सेमीनार के तहत चिकित्सको द्वारा बल सदस्यों को हैल्थ चैकअप किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement