Advertisement

Advertisement

सादगीपूर्ण जन्मदिवस बना पेश कि अनूठी मिसाल ’रात्रि भोजन अपने खर्च से खिलाने की घोषणा’

श्रीगंगानगर, 3 सितम्बर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन के शोकस्वरूप और कोरोना वायरस के चलते सादुलशहर विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड़ ने अपने जन्मदिन पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमो को निरस्त कर दिया और इस अवसर पर रेन बसेरा में संचालित इंदिरा रसोईघर में पहुँचकर दोपहर का भोजन कर भोजन की गुणवत्ता और रसोई में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। विधायक जांगिड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार अब प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सो रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को पोष्टिक, ताजा व स्वादिष्ट भोजन समयानुसार कम कीमत पर मिल रहा है। विधायक जांगिड़ ने कहा कि  इंदिरा रसोई योजना का विस्तार पंचायत स्तर पर करने के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया जायेगा। स्वायत्त शासन विभाग के रसोई इंजार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि सादुलशहर कि इंदिरा रसोई गंगानगर जिले की पहली और बीकानेर संभाग की तीसरी रसोई है। बृहस्पतिवार रात्रि को इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले सभी लोगों का खर्च विधायक स्वयं वहन करेंगे। जन्मदिन के उपलक्ष पर विधायक जांगिड़ ने जरूरतमंद लोगों के बीच बैठकर भोजन कर अनूठी मिसाल पेश की है। वही श्री जांगिड़ ने इंदिरा रसोई  में भोजन कर अपनी सादगी का परिचय दिया है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश टाक, वृत्त निरक्षिक बलवंत राय, सुखविंदर सिंह लालगाढिया, गिरधारी लाल सरदारशहरिया, विजय गोयल, संजय जांगिड़, जगजीत सिंह जग्गा, सरपंच प्रमेन्द्र खीचड़, बृजमोहन बजाज सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement