मेडिकल काॅलेज निर्माण को लेकर कार्यकारी ऐजेंसी गठित

आरएसआरडीसीसी करेगी काॅलेज का निर्माण 

श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर में मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिये कार्यकारी ऐजेंसी आरएसआरडीसीसी को बनाया है। 
केन्द्रीय प्रवर्तित योजना फेज थ्री के अंतर्गत तीन मेडिकल काॅलेज श्रीगंगानगर, चितौड़गढ एंव सिरोही में भवन निर्माण, जिला अस्पताल का उन्नयन कार्य हेतु कार्यकारी ऐजेंसी को नियुक्त कर दिया है। एमओयू की शर्त निर्धारित होने पर कार्य आदेश जारी किया जायेगा। वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार वर्णित सामान्य शर्तों की अनुपालना सुनिश्चित करने की शर्त के तहत प्रदान की गई है। अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कार्यकारी ऐजेंसी को निर्देशित किया गया है। 
विधायक श्री गौड़ ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में मेडिकल काॅलेज निर्माण को लेकर लम्बे समय से आमजन की मांग थी, जो जल्द ही पूरी होगी। कार्यकारी ऐजेंसी गठन के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ