नशा मुक्ति फिट इंडिया हिट इंडिया जागरूकता साईकिल रैली 19 से 23 तक

श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान राज्य भारत स्काउड गाईड गंगानगर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति फिट इंडिया, हिट इंडिया एवं कोरोना जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन 19 से 23 सितम्बर 2020 तक किया जायेगा। 

जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय सादुलशहर से बनवाली, कालूवाला होते हुए मिर्जेवाला, 21एच में रात्रि विश्राम होगा। 20 को प्रातः 7 बजे 21 एच से रवाना होकर 22 एच करणपुर 50 जीजी डेलवा, पदमपुर, गजसिंहपुर होते हुए रायसिंहनगर में रात्रि विश्राम, 21 सितम्बर को रायसिंहनगर से समेजा कोठी, बांडा, अनूपगढ़, पतरोड़ा तथा घडसाना में रात्रि विश्राम होगा। 22 सितम्बर को घडसाना से रवाना होकर लूणिया, कूपली, विजयनगर तथा रात्रि विश्राम के पश्चात 23 सितम्बर को विजयनगर से रवाना होकर 15 जीबी मानकसर तथा सूरतगढ में समापन समारोह होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ