विकास कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं, खुद करूंगा माॅनिटरिंग: विधायक श्री जांगिड़

 


पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में पहुंचे विधायक

श्रीगंगानगर, 7 सितंबर। श्रीगंगानगर के पंचायत समिति हाल में सादुलशहर विधानसभा की ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक विधायक श्री जगदीश जांगिड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक जांगिड़ ने बाॅर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। विधायक श्री जांगिड़ ने मौजूदा अधिकारियों को कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय में विकास कार्यों को पूरा किया जा सके। विधायक श्री जांगिड़ ने मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मैं एक महीने बाद फिर से बैठक में आऊंगा और विकास कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा करूंगा। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु पेयजल, नरेगा, सरकारी वितरण प्रणाली एवं चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ