Advertisement

Advertisement

आमजन को अब मिलेगी निर्बाध विद्युत सेवाएं: विधायक राजकुमार गौड़

 


आमजन को अब मिलेगी निर्बाध विद्युत सेवाएं: विधायक राजकुमार गौड़’

’. विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयास ला रहे रंग, नये पावर हाऊस की स्वीकृति के लिये विधायक राजकुमार गौड़ ने की अनुशंषा,नया पावर हाऊस शुरू होने से गोलबाजार सहित मुख्य बाजार, जिला कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय एरिया के निवासियों को मिलेगी राहत’
श्रीगंगानगर, 7 सितम्बर। आमजन को निर्बाध विद्युत सेवाएं मिले ओर बिना कटौती व बिना फाल्ट के बेहतर तरीके से विद्युत आपूर्ति हो इसके लिये विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयास एक बार फिर से रंग ला रहे है, जिसके तहत श्रीगंगानगर शहर में एक ओर नया पावर हाऊस बनाया जा रहा है। जिसके बनने से जो अन्य फीडरों में विद्युत का लोड चल रहा है, वह कम हो जायेगा। इसका लोड नये बन रहे 33/11 के.वी उप चैकी (फीडर) पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। जिससे ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि पुराने अस्पताल परिसर में 33/11 के.वी उप चैकी निर्माण की स्वीकृति के लिये उन्होंने जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को अनुशंषा पत्र भेजा हैं, जिसमें बताया गया हैं कि श्रीगंगानगर के हद्य स्थल गोलबाजार क्षेत्र, जिला कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की वोल्टेज कम रहने एवं अधिक विद्युत भार होने के कारणए सरकारी कार्यालयों में निर्बाध आपूर्ति न हो पाने के कारण आमजनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत निगम द्वारा मांगे जाने पर स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन रोड स्थित पुराना अस्पताल श्रीगंगानगर में भू आवंटन के पश्चात विद्युत निगम द्वारा भवन निर्माण का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। इसलिये स्वीकृति प्रदान कर आमजन को राहत प्रदान करें।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि इस फीडर के लिये अब स्वीकृति ही बाकी रही है। जिसकी स्वीकृति के लिये मैंने प्रशासनिक स्वीकृति के लिये अनुशंषा पत्र संबंधित अधिकारी एवं विभाग को भेजा है। जिसके आदेश भी जल्द मिल जायेगें। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि इस कार्य की जानकारी ऊर्जा मंत्री के ध्यान में है।
’नये फीडर से ओवरलोडिंग की समस्या से मिलेगी निजात’
विद्युत विभाग के सिटी एक्सईएन वसीम अली पडिहार के मुताबिक भगतसिंह चैक पर जो विद्युत का लोड चल रहा है, वह कम हो जायेगा। इसका लोड नये बन रहे चैकी पर शिफ्ट कर दिया जायेगा। जिससे ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी। फीडर छोटे होगें तो प्रभावित एरिया कम होगा ओर उसका फायदा यह रहेगा कि जो फाल्ट आयेगा तो वह तुरंत पकड़ में आ जायेगा, जिसे आमजन को निर्बाध विद्युत सेवायें मिलती रहेगी।
’फीडर बनने से होगी लाखों रूपयों की बिजली बचत’
इस फीडर के बनने से सवा आठ लाख रूपये की बिजली की बचत होगी। सब स्टेशन बनने की जो लागत हैं वह डेढ़ करोड़ के करीब हैं, जो पांच सालों में पूरी हो जायेगी। 
जमीन आवंटन का कार्य पहले हो गया था, ओर बिल्डिग भी बन गई है। पावर हाउस बनना हैं, जिसकी स्वीकृति के लिये विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने अनुंशसा पत्र भेजा हैं जिसकी स्वीकृति दो-चार दिनों में मिल जायेगी। स्वीकृति प्राप्त होने के बाद चार-पांच महीने में कार्य पूरा करा दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement