Advertisement

Advertisement

सांसद निहालचंद के प्रयासों से नीट परीक्षार्थियों को मिली राहत ट्रैन में टिकट आरक्षित करवाकर कोई भी कर सकेगा सफर

सांसद निहालचंद के प्रयासों से नीट परीक्षार्थियों को मिली राहत

ट्रैन में टिकट आरक्षित करवाकर कोई भी कर सकेगा सफर
श्रीगंगानगर, 11 सितम्बर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से नीट परीक्षार्थियों व उनके परिवार को बड़ी राहत मिली हैं। नीट परीक्षा के लिये इलाके से परीक्षा देने के लिये पंजाब के बठिंडा जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन रविवार 13 सितम्बर को विशेष यात्री गाड़ी का एक दिन के लिये संचालन कर रहा हैं। इस ट्रैन में कोई भी नागरिक अपना उचित टिकट आरक्षित करवाकर यात्रा कर सकेगा।
 जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस ट्रेन की डिमांड 31 अगस्त को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश के समक्ष वर्चुअल मीटिंग में रखी थी। इसके बाद सांसद श्री निहालचंद ने इसके लिये रेलवे के उच्चाधिकारियों से फोन पर सम्पर्क कर इस ट्रेन की स्वीकृति जारी करवाई।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार श्रीगंगानगर-बठिण्डा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 04705 रविवार 13 सितम्बर की प्रातः 7.30 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अबोहर, मलोट में ठहराव करते हुए 2 घण्टे 15 मिनट के बाद प्रातः 9.45 बजे बठिण्डा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 04706 उसी दिन शाम 7.30 बजे बठिण्डा से रवाना होकर रात्रि 10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 
 बीकानेर के वरिष्ट वाणिज्य मंडल प्रबन्धक श्री जितेन्द्र मीणा के अनुसार यह स्पेशल गाड़ी पूर्णतया आरक्षित होगी। इसमे परीक्षार्थियों के अलावा कोई भी यात्री उचित आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेगा। इसके लिये आरक्षण 12 सितम्बर शनिवार से शुरू होगा। इस ट्रेन में 10 जनरल कोच व 2 एसएलआर सहित कुल 12 कोच होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement