किसानों को नुकसान का उचित मुवाअजा मिले: सांसद निहालचंद

श्रीगंगानगर, । पूर्व केेन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने सादुलशहर क्षेत्र में औलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का सर्वे करवाने पर बल दिया है। उन्होेने जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा से दूरभाष पर बातचीत कर फसल नुकसान सर्वे का आग्रह किया है। 

सांसद श्री निहालचंद ने बताया कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उसका सर्वे होना चाहिए, जिससे आपदा राहत के तहत किसानों को उचित सहायता दिलवाई जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ