Advertisement

Advertisement

नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ थीम पर बनाई रंगोली

 


श्रीगंगानगर, । कोविड-19 से बचाव के लिए नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने सितम्बर माह में 15 दिवस का विशेष अभियान ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ जिले में शुरू किया था। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह सोनी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जुलाई माह से कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। इसको देखते हुए स्काउट गाईड द्वारा बुधवार सुबह सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से रंगोली बनाकर सुखाड़िया सर्किल पर प्रदर्शित की गई। इस रंगोली में आमजन को बिना मास्क लगाये प्रवेश नहीं ( नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ ) का संदेश दिया गया। वहां से गुजरते हुए आमजनों को भी प्रेरित किया गया कि वे जीवन की सुरक्षा के लिये मास्क पहन कर ही घर से निकलें और परिवार को सुरक्षित रखें। 
इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क कर्यालय श्रीगंगानगर की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड आजीवन सदस्य श्री सतीश माहेश्वरी, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण, जिला सचिव हिन्दुस्तान स्काउट गाईड श्री निर्मल जैन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री लक्ष्मीनारायण पारीक थे। 
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के डीओ स्काउट संदीप माझू, डीओ गाईड मीनू रानी, रेंजर लीडर रेणुबाला, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से ड्राइवर ज्ञान प्रकाश व होमगार्ड राजवीर सिंह उपस्थित रहे। नीलकमल, हर्षित, शिवशंकर, ज्योति कौर, पूजा कौर, सुषमा, ज्योति, मनीष, सुनिल, बबलू कुमार, रेहान पारीक, अनुज ने रंगोली बनाई। स्काउट गाईड टीम को घनश्याम द्वारा जलपान व फलाहार वितरित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement