जलदाय मंत्री ने श्री दुसाद के असामयिक निधन पर शोक जताया

जयपुर/बीकानेर, 14 सितंबर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने  किसान नेता श्री सहीराम दुसाद के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ.कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्वर्गीय दुसाद सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। कमजोर एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए भी उन्होंने कार्य किया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ