प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

 भारत सरकार द्वारा जारी लिंक का आमजन उपयोग कर सकेंगे

श्रीगंगानगर,  जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के सचिव द्वारा प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध करवाये जा रहे गंहूॅं, चना व दाल (वर्तमान में साबुत चना) संबंधी लाभ के प्रति लााभांवितों में जागरूकता हेतु तैयार किये गये विडियों क्लीप का लिंक उपलब्ध करवाया गया है, इस लिंक को आमजन तथा लाभार्थी इसका उपयोग कर सकेंगें। उन्होने कहा कि लिंक https//consumeraffairs.nic.in/sites/default/fiels/PMGKAY.mp4 का ग्राम पंचायत स्तर से ग्राम व वार्ड स्तर के लाभार्थियों को लाभांवित करने के साथ-साथ जागरूक किया जाए। 
----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ