Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने 65 वार्डों के लिये लगाये 65 अधिकारी


6 नवम्बर को महाजन आंदोलन 
श्रीगंगानगर, । कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव को लेकर चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत नो मास्क नो एंट्री की पहल व नो मास्क नो एग्जिट के साथ श्रीगंगानगर शहर के 65 वार्डों के लिये 65 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्राी राजस्थान सरकार की भावनाओं के अनुरूप इस जनआंदोलन को ओर अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिये जिले के समस्त नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों का एक दल बनाकर वार्ड के जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेते हुए एक दिवस का महाआंदोलन सम्पन्न किया जायेगा। आवंटित वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर आमजन को मास्क नही लगाने के दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी। 
नगरपरिषद श्रीगंगानगर के प्रत्येक वार्ड के लिये टीम का गठन किया गया है। वार्ड नम्बर 1 के लिये उपवन सरंक्षक, वार्ड नम्बर 2 के लिये जिला आबकारी अधिकारी, वार्ड नम्बर 3 के लिये सचिव न्यास, वार्ड नम्बर 4 के लिये एसीईओ, वार्ड नम्बर 5 के लिये एसडीएम गंगानगर, वार्ड नम्बर 6 के लिये सहायक कलक्टर, वार्ड नम्बर 7 के लिये सहायक निदेशक लोक सेवाएं, वार्ड नम्बर 8 के लिये तहसीलदार गंगानगर, वार्ड नम्बर 9 के लिये डीएसओ, वार्ड नम्बर 10 के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, वार्ड नम्बर 11 के लिये अधीक्षण अभियंता खनिज, वार्ड नम्बर 12 के लिये सहायक अभियंता खनिज, वार्ड नम्बर 13 के लिये संयुक्त निदेशक डीओआईटी, वार्ड नम्बर 14 के लिए उपनिदेशक आईसीडीएस, वार्ड नम्बर 15 के लिये सहायक निदेशक सांख्यिकी, वार्ड नम्बर 16 के लिये उपविधि परामर्शी, वार्ड नम्बर 17 के लिये सीएमएचओ, वार्ड नम्बर 18 के लिये अतिरिक्त सीएमएचओ, वार्ड नम्बर 19 के लिये आरसीएचओ, वार्ड नम्बर 20 के लिये डिप्टी सीएमएचओ, वार्ड नम्बर 21 के लिये सहायक निदेशक समाज कल्याण, वार्ड नम्बर 22 के लिये अधीक्षण अभियंता पेयजल, वार्ड नम्बर 23 के लिये अधीक्षण अभियंता विधुत, वार्ड नम्बर 24 के लिये अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, वार्ड नम्बर 25 के लिये अधीक्षण अभियंता जलसंसाधन, वार्ड नम्बर 26 के लिये आयुक्त नगरपरिषद, वार्ड नम्बर 27 के लिये कोषाधिकारी, वार्ड नम्बर 28 के लिये जिला बाटमाप अधिकारी, वार्ड नम्बर 29 के लिये जिला प्रबंधक राजस्थान वित्त निगम, वार्ड नम्बर 30 के लिये सीओ स्काउट, वार्ड नम्बर 31 के लिये उपनिदेशक कृषि, वार्ड नम्बर 32 के लिये सहायक निदेशक उधान, वार्ड नम्बर 33 के लिये संयुक्त निदेशक कृषि विपणन, वार्ड नम्बर 34 के लिये डीटीओ, वार्ड नम्बर 35 के लिये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, वार्ड नम्बर 36 के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, वार्ड नम्बर 37 के लिये उपनिदेशक आयुर्वेद, वार्ड नम्बर 38 के लिये जिला औषधि भण्डार प्रभारी, वार्ड नम्बर 39 के लिये जिला खेल अधिकारी, वार्ड नम्बर 40 के लिये समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, वार्ड नम्बर 41 के लिये जिला रोजगार अधिकारी, वार्ड नम्बर 42 के लिये मेनेजर सर्किट हाउस, वार्ड नम्बर 43 के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, वार्ड नम्बर 44 के लिये संयुक्त निदेशक पशुपालन, वार्ड नम्बर 45  के लिये वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिक्को, वार्ड नम्बर 46 के लिये जिला उधोग अधिकारी, वार्ड नम्बर 47 के लिये उप रजिस्ट्रार सहकारी, वार्ड नम्बर 48 के लिये प्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक, वार्ड नम्बर 49 के लिये अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, वार्ड नम्बर 50 के लिये अधीक्षण अभियंता बिजली, वार्ड नम्बर 51 के लिये ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, वार्ड नम्बर 52 के लिये प्रबंधक आरएसएफसीएससी, वार्ड नम्बर 53 के लिये समादेष्टा गृह रक्षा, वार्ड नम्बर 54 के लिये उपश्रम आयुक्त, वार्ड नम्बर 55 के लिये अधीक्षण अभियंता पेयजल, वार्ड नम्बर 56 के लिये सहायक औषधि नियंत्रक, वार्ड नम्बर 57 के लिये उप परियोजना निदेशक आत्मा, वार्ड नम्बर 58 के लिये अधीक्षण अभियंता न्यास, वार्ड नम्बर 59 के लिये अधीक्षण अभियंता पेयजल, वार्ड नम्बर 60 के लिये अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, वार्ड नम्बर 61 के लिये अधीक्षण अभियंता रेग्युलेशन, वार्ड नम्बर 62 के लिये सहायक वन सरंक्षक, वार्ड नम्बर 63 के लिये सहायक अभियंता पेयजल, वार्ड नम्बर 64 के लिये सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा वार्ड नम्बर 65 के लिये सहायक अभियंता बिजली को जिम्मेदारी दी गई है। 
जिला कलक्टर ने बताया कि 6 नवम्बर को सम्पन्न किये जाने वाले महाअभियान के सम्पूर्ण कार्यों के लिये प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. गंुजन सोनी होंगे। इसके अलावा वार्ड संख्या 1 से 25 के लिये सीईओ जिला परिषद टीना डाबी, वार्ड नम्बर 26 से 50 के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़ तथा वार्ड नम्बर 51 से 65 तक के लिये राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पूनिया को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement