ऑनलाईन नालसा माॅडल स्कीम (म्हारी स्कीम म्हारो अधिकार) की बैठक सोमवार को

श्रीगंगानगर,। माननीय नालसा जयपुर के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर पंचायत समिति क्षेत्रा में माह अक्टूबर 2020 में आॅनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माॅडल स्कीम (म्हारी योजना म्हारों अधिकार) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रशासन का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु 5 अक्टूबर 2020 सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक (एडीआर भवन) श्रीगंगानगर में किया गया है।

 विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि आयोजित बैठक में पात्र व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। उन्होने कहा के संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित वर्तमान लम्बित आवेदन पत्रों की सूची व प्रत्येक योजना से संबंधित पम्पलेट्स एवं ब्रोशर तथा आफॅलाईन आवेदन पत्र के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ