Advertisement

Advertisement

राष्ट्र निर्माण कार्यों में युवाओं की भागीदारी‘‘ स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

श्रीगंगानगर, । गांधी जयंती की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जयंती विचार शपथ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘राष्ट्र निर्माण कार्यों में युवाओं की भागीदारी‘‘ कार्यक्रम आज नेहरू युवा केन्द्र और जिला खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम प्रांगण में किया गया, जिसमें खिलाड़ियों द्वारा स्वच्छता एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू थे। 

श्री रतनू ने कहा कि वर्तमान में चल रही महामारी के दौर में जरूरत है, की युवा वर्ग जिम्मेदारी उठाए ओर लोगों में मास्क की जागरूकता के लिए कार्य करे। निरंतर खेलकूद करते रहे ताकि स्वस्थ रह सके। जिला खेल कूद अधिकारी सुरेन्द्र विश्नोई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं स्टेडियम में चल रही गतिविधियों से श्री रतनू को अवगत करवाया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है और हम अपने आस पड़ोस की साफ सफाई रख कर भी राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में अपना योगदान दे सकते है और गांधीजी द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते है। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मास्क वितरण किये गये। कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement