Advertisement

Advertisement

गंगनहर जल वितरण समिति की बैठक अक्टूबर से मई 2021 तक जल का वितरण


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि नहरों की सफाई होने से इस क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। नहरों में पूरा पानी चलने से फसलें अच्छी होगी, जिससे उत्पादन बढ़ेगा तथा उत्पादन बढ़ने से किसान का भला होगा। 

जिला कलक्टर श्री वर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में जल संसाधन विभाग की जिला जल वितरण समिति गंगनहर प्रणाली की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था को भी ध्यान में रखना है। गर्मी के मौसम में पेयजल की ज्यादा आवश्यकता रहती है, ऐसे में किसान को जब कम पानी की आवश्यकता हो तथा आमजन को भी पेयजल की कोई समस्या न हो, ऐसे वक्त में कार्य किया जाये। जिला कलक्टर ने कहा कि नहरों की सफाई का कार्य हो या नहरों के सुदृढ़ीकरण का हो, ऐसे कार्यो में किसानों की भागीदारी बहुत आवश्यक है। किसानों के सहयोग से कार्य अच्छा तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण करने में मद्द मिलेगी। 
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि गंगनगर प्रणाली हेतु डिप्लीशन अवधि 21 सितम्बर 2020 से 20 मई 2021 तक 3,62,257 क्यूसेक डेज आवंटित है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में 1 से 10 अक्टूबर तक 2000 क्यूसेक, 11 से 20 अक्टूबर तक 1600 क्यूसेक, 21 से 30 अक्टूबर तक 1600 क्यूसेक, 1 से 10 नवम्बर, 11 से 20 नवम्बर, 21 से 30 नवम्बर तक 1800 क्यूसेक, 1 से 10 दिसम्बर, 11 से 20 दिसम्बर तथा 21 से 31 दिसम्बर तक 1800 क्यूसेक, जनवरी 2021 में 1 से 10 जनवरी तक, 11 से 20 जनवरी तथा 21 से 31 जनवरी तक 1700 क्यूसेक, फरवरी 2020 में 1 से 10 फरवरी, 11 से 20 फरवरी तक 1500 क्यूसेक तथा 21 से 28 फरवरी तक 1400 क्यूसेक, मार्च माह में 1 से 10 मार्च तक, 11 से 20 तथा 21 से 31 मार्च तक 1800 क्यूसेक पानी उपलब्ध होगा। अप्रेल 1 से 25 तक प्रस्तावित बंदी है। 26 से 30 अप्रेल तक 430 क्यूसेक तथा मई 2021 में 1 से 10 व 11 से 20 मई तक 1100 क्यूसेक पानी उपलब्ध होगा। 
बैठक में अधीशाषी अभियंता श्री राजेन्द्र सिंह, अधीशाषी अभियंता चेनाराम, सहायक अभियंता जुगल किशोर, अध्यक्ष नहर शमीर सिंह, अमतिन्द्र सिंह, राकेश कुमार, मंजीत सिंह, जसमत सिंह, जगवीर सिंह रमाणा, सुभाष, तेज कुमार शर्मा, भीकाराम चैधरी, मुखजीत, प्रहलाद सिंह, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित अधिकारियों व विभिन्न नहरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement