Advertisement

Advertisement

चुनाव के लिये रिटर्निग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

 चुनाव के लिये रिटर्निग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला नगरपालिका निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने नगरपालिका आम चुनाव 2020 के दौरान राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका चुनाव 2020 सम्पन्न कराने के लिये 8 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि नगरपालिका सादुलशहर में चुनाव के लिये एसडीएम हवाई सिंह यादव को रिटर्निंग अधिकारी तथा कार्यवाहक तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। नगरपालिका केसरीसिंहपुर में चुनाव के लिये एसडीएम गंगानगर श्री उम्मेद सिंह रतनू को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार गंगानगर सुश्री निधि गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगरपालिका करणपुर के लिये एसडीएम करणपुर श्री लाखाराम को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार रामनाथ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगरपालिका पदमपुर के लिये एसडीएम पदमपुर श्री सुभाष कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
नगरपालिका गजसिंहपुर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मुकेश बारेठ को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार पटवार प्रशिक्षण केन्द्र गजसिंहपुर श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगरपालिका रायसिंहनगर में चुनाव के लिये एसडीएम रायसिंहनगर सुश्री अर्पिता सोनी को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार श्री अमरसिंह धनखड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगरपालिका अनूपगढ में चुनाव के लिये एसडीएम अनूपगढ श्री पवन कुमार यादव को रिटर्निंग अधिकारी तथा कार्यवाहक तहसीलदार अनूपगढ अजीत कुमार गोदारा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा विजयनगर नगरपालिका में चुनाव के लिये एसडीएम विजयनगर सुश्री प्रियंका बिश्नोई को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सुश्री पायल अग्रवाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement