Ad Code

Recent Posts

कोविड मरीजों के लिए खरीदी जाएगी दो एंबुलेंस डीएमएफटी द्वारा दी गई प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति

बीकानेर,। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए शीघ्र ही दो एंबुलेंस खरीदी जाएगी। जिला खनिज फाउंडेशन कोष (डीएमएफटी) द्वारा इसके लिए 16 लाख 59 हजार 60 रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।


जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नमित मेहता ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से ये एंबुलेंस क्रय किए जाएंगे। मेहता ने बताया कि इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। एंबुलेंस की शीघ्र खरीद कर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे कोविड-19 के गंभीर मरीजों को जल्द उपचार देने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ