Advertisement

Advertisement

गढ़ी महासर वाली माता मंदिर की स्थापना



अनेक भक्तों ने अपनी कुलदेवी के समक्ष शीश झुकाया
श्रीगंगानगर, । शारदीय नवरात्रों की सप्तमी के अवसर पर शुक्रवार को निकटवर्ती अबोहर (पंजाब) में गढ़ी महासर वाली माता स्वरूप मन्दिर में हवन, यज्ञ के बाद पिंडी के रूप में माता को स्थापित किया गया। अबोहर की नई आबादी की गली न 4 के बाबा चैक स्थित इस निर्माणाधीन मन्दिर में माता के भक्त श्री राजेश अटेलीवाले व फाजिल्का के विपिन गोयल परिवार की देखरेख में विद्वान पंडित श्री महावीर शर्मा ने यह अनुष्ठान करवाया।
 इस अवसर पर माता के भक्तों ने अपनी कुलदेवी के प्रति श्रद्धा अर्पित की। निर्माणाधीन मन्दिर परिसर में इस अवसर पर पहले हवन किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोचारण के बीच पिंडी स्वरूप में माताजी को विराजित किया गया। इसके पश्चात कंजक पूजन कर मन्दिर पुजारी श्री मोहित द्वारा भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब हैं कि गढ़ी महासर वाली माता का प्राचीन मंदिर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कनीना. अटेली मंडी मार्ग पर अटेली मंडी से 7 किलोमीटर दूर है। यहा प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को विशाल मेला भरता हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement