Advertisement

Advertisement

डिजिटल रामलीला के प्रसार सहयोग के लिए नमो मंत्र फाउंडेशन द्वारा सम्मानित हुए सांसद निहाल चन्द


उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से वेबिनार के माध्यम से आयोजित हुआ सम्मान समारोह

भारत सरकार के तीन मंत्री समेत 26 सांसद हुए सम्मानित
13 करोड़ लोगों तक पहुंची नमो मंत्रा की डिजिटल रामलीला
सांसद निहाल चन्द ने कहा, प्रभु श्रीराम के पावन संदेशों के प्रसार का कार्य अनवरत चलना चाहिए
श्रीगंगानगर,। ‘‘नमो मंत्र फाउंडेशन‘‘ ने ‘मिशनः हर घर में राम‘ अभियान के अंतर्गत ‘डिजिटल रामलीला मंचन‘ को 13 करोड़ लोगों तक सफलतापूर्वक प्रचार-प्रसार करने में सफलता हासिल की है। फाउंडेशन के इस अभियान को देश के कई संतों एवं सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने के साथ 40 से अधिक सांसदों एवं भारत सरकार के कई मंत्रियों का भरपूर सहयोग मिला है। ग्रेटर नोएडा स्थित ठाकुर मंदिर में नमो मंत्र फाउंडेशन ने ‘डिजिटल रामलीला मंचन प्रसार सहयोग सम्मान‘ समारोह आयोजित किया जिसमें वेबिनार के माध्यम से देश के 26 सांसदों एवं भारत सरकार के 3 मंत्रियों को जाने-माने कथावाचक तथा नमो मंत्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सुशील जी महाराज के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द को भी सम्मानित किया गया । 
वेबिनार के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए निहाल चन्द ने कहा कि इस डिजिटल रामलीला मंचन के लिए वह नमो मंत्र फाउंडेशन को हृदय से बधाई देते हैं, क्यूंकि ये अपने आप में एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद आज देश ने रामलीला का यह डिजिटल मंचन भी देखा, जोकि ऐतिहासिक है। यह डिजिटल मंचन अयोध्या के सीधे दर्शन कराने जैसा है। उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कदम के लिए वह सदैव नमो मंत्र फाउंडेशन के साथ जुड़े रहेंगे और हमेशा ऐसे पुण्य काम में अपनी भागीदारी देते रहेंगे। उन्होंने गोस्वामी सुशील जी महाराज और नैनीताल से लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस पूरे अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है ।
गोस्वामी सुशील जी महाराज ने कहा कि इस डिजिटल रामलीला मंचन को इन जनप्रतिनिधियों ने जिस तरह प्रसार में अपार सहयोग दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका एकमात्रा उद्देश्य है। कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखण्ड में नैनीताल-उधमसिंहनगर से सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि ऐतिहासिक पहल एवं पावन-कार्य के प्रसार की जिम्मेदारी उनके नेतृत्व में संपन्न हुआ, इसके लिए वह प्रभु श्रीराम को हृदय से प्रणाम करते हैं। अजय भट्ट ने कहा कि यह नमो मंत्रा फाउंडेशन की एक अद्भुत पहल है ।  
‘नमो मंत्रा फाउंडेशन‘ के संस्थापक अध्यक्ष कुमार सुशांत ने कहा कि सम्मान समारोह के लिए वैसे लोगों का चयन किया गया जिन्होंने डिजिटल रामलीला मंचन के प्रसार में अपनी भूमिका निभाई और इस मिशन को सफल बनाया। कुमार सुशांत नमो मंत्र फाउंडेशन के ‘मिशनः हर घर में राम‘ के अंतर्गत श्रीराम मंदिर पर अब तक की सबसे बड़ी पुस्तक लिख रहे हैं जिसका शीर्षक होगाः ‘श्रीरामललाः मन से मंदिर तक‘ जिसे 10 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा । नमो मंत्र फाउंडेशन के इस मिशन को सफल बनाने में उनके साथ युवाओं के एक बड़ी टीम रही, जो दिन-रात इस कार्य में लगे रहे। 
वेबिनार के माध्यम से सम्मानित होने वाले प्रमुख नाम श्री गिरिराज सिंह, मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार, श्री प्रताप चंद्र सारंगी राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, श्री श्रीपद येस्सो नाइक आयुष मंत्री भारत सरकार, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सांसद भोपाल मध्य प्रदेश, श्री निहाल चन्द सांसद श्रीगंगानगर (राजस्थान), श्री हंसमुख भाई पटेल सांसद अहमदाबाद, श्री अजय मिश्रा सांसद लखीमपुर, श्री सुनील कुमार सोनी सांसद रायपुर, डाॅ. राजकुमार रंजन सिंह सांसद इनरमणिपुर, श्री एस.एस. अहलूवालिया सांसद वर्द्धमान-दुर्गापुर, डाॅ. रमापति राम त्रिपाठी सांसद देवरिया, श्री अजय भट्ट सांसद नैनीताल- उधमसिंह नगर, श्री नंद कुमार सिंह चैहान सांसद खण्डवा, श्री मनहर भाई जाला चेयरमैन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार, डाॅ. चंद्रसेन जादौन सांसद फिरोजाबाद, राजकुमारी दीया कुमारी सांसद राजसमन्द, श्री विनोद कुमार सोनकर सांसद कौशांबी, श्री रेबती त्रिपुरा सांसद त्रिपुराईस्ट, श्री भागीरथ चैधरी सांसद अजमेर, श्री रामस्वरूप शर्मा सांसद मंडी हिमाचल प्रदेश, श्रीमती गीताबेन राठवा सांसद छोटा उदयपुर गुजरात, श्री छतर सिंह दरबार सांसद धार (मध्य प्रदेश), श्री जय प्रकाश सांसद हरदोई, श्री नारायणभाई काछड़िया सांसद अमरेली गुजरात, श्री मुकेश राजपूत सांसद फर्रुखाबाद, स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती सांसद सीकर, श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश सांसद सूरत, श्री गौडरमल्लिकार्जुनप्पासिद्देश्वरा सांसद दावनगेरे, श्री आदेश गुप्ता दिल्ली, श्री श्याम जाजू, श्री नरेन्द्र कुमार सांसद झुंझुनू, श्री कैप्टन विकास गुप्ता चेयरमैन उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद तथा प्रो. अनिल डी. सहस्त्राबुद्धे चेयरमैन एआईसीटीई शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement