Advertisement

Advertisement

दुकानों के लिये मांगे आवेदन 20 नवम्बर को सायं 5 बजे तक आवेदन जमा होंगे

 सार्वजनिक वितरण प्रणाली

दुकानों के लिये मांगे आवेदन
20 नवम्बर को सायं 5 बजे तक आवेदन जमा होंगे
श्रीगंगानगर, । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में उचित मूल्य की रिक्त व नवसर्जित दुकानों के लिये इच्छुक एवं पात्रा व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
 जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने  बताया कि उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के दिशा निर्देशों के तहत 100 रूपये शुल्क सहित आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय गंगानगर से प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र 20 नवम्बर को सायं 5 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि तहसील गंगानगर में 5 जी छोटी, 18 जीजी, 11 एलएनपी, वार्ड 36 नया, 9 जैड, 7 जैड, मिर्जेवाला में 2, रोहिड़ावाली, तहसील सूरतगढ के संघर, सरदारपुराबीका, उदयपुर गोदारान, सादकवाला तथा वार्ड नम्बर 1 में एक-एक दुकान के लिये आवेदन मांगे गये है। 
इसी प्रकार तहसील पदमपुर में 6ईईए, रत्तेवाला, तामकोट, डेलवा, घमूड़वाली, 54 एलएनपी, 11 ईईए तथा 69 एलएनपी में, तहसील रायसिंहनगर क्षेत्रा में 43 पीएस, 22 पीएस, करड़वाला, ख्यालीवाला में, तहसील विजयनगर में बिलोचिया, 6बीएलएम, गोगामेड़ी, तहसील सादुलशहर में डूंगरसिंहपुरा तथा जमीतसिंह वाला में एक-एक दुकान के लिये आवेदन पत्रा मांगे गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement