Advertisement

Advertisement

गांव दौलतपुरा ओर मंदेरा में एलएंडटी ने लगाये 600 पौधे, एलएंडटी के पौधारोपण अभियान से लाभाविंत हुए कई गांव, ग्राम प्रधान ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

 


पौधारोपण करना पुण्य का कार्य : वालिया

- गांव दौलतपुरा ओर मंदेरा में एलएंडटी ने लगाये 600 पौधे, एलएंडटी के पौधारोपण अभियान से लाभाविंत हुए कई गांव, ग्राम प्रधान ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित -
श्रीगंगानगर। शहर में सड़कों के सुदृढीकरण के साथ-साथ अब एलएंडटी गांवों में विकास कार्यों में योगदान दे रही है, जिसके चलते समीपवर्ती विभिन्न गांवों में एलएंडटी टीम ने पौधारोपण अभियान चलाया हुआ है। इसी के पौधारोपण अभियान के तहत एलएंडटी कंपनी के टीम अधिकारी मनदीप वालिया एवं संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से गांव दौलतपुरा ओर गांव मंदेरा में ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर करीब 600 पौधों को पौधारोपण किया। एलएंडटी कंपनी के टीम अधिकारी मनदीप वालिया ने बताया कि यह पौधे ग्राम पंचायत भवन के बाहर, गांवों के पार्कों में, बीएसएफ कार्यालय के अंदर व बाहर तथा गांव में विभिन्न स्थानों पर लगाये। इस दौरान 600 पौधे लगाने के बाद इनकी सार-संभाल का जिम्मा भी लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में गांव के ग्राम प्रधान ने एलएंडटी कंपनी की टीम को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में एलएंडटी कंपनी के अधिकारी मनदीप वालिया एवं संजीव शर्मा ने कहा कि पौधारोपण करना पुण्य का कार्य हैं ओर इस पौधारोपण से अनेक फायदें भी हैं, पौधारोपण करने से हमें स्वच्छ जलवायु मिलती है। वहीं औषधीय पौधों से हमें सेहत सुधारने के लिये औषधी भी मिलती है। इसलिये हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिये। इस मौके पर एलएंडटी कंपनी के टीम अधिकारी मनदीप वालिया, संजीव शर्मा, पंकज कुमार, अफाक मौजूद थे। 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement