Advertisement

Advertisement

जिला जन अभियोजन व सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

श्रीगंगानगर,। जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में जिला जन अभियोजन व सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के वीसी हाॅल में गुरुवार को संपन्न हुई।

जिला कलेक्टर श्री वर्मा ने श्रीगंगानगर मुख्यालय पर पेयजल विभाग के आवासों में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे लोगों से खाली कराने, गली से अतिक्रमण हटाने, अनूपगढ़ क्षेत्र में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाने, सादुलशहर पूर्व पार्षद सादराम के प्रकरण सहित कई प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए तुरंत समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। 
 पदमपुर में खड़ी फसल आड निकाल कर फसल नष्ट करने का मामला, श्रीगंगानगर में शुगर मिल में हो रही अनियमितता, श्रीगंगानगर से डिग्गी क्षतिग्रस्त होने का मामला, अवकाश स्वीकृत करने का प्रकरण, राजस्थान रोडवेज में वर्कर्स यूनियन द्वारा समय पर बसें न चलने का मामला, अनूपगढ़ से सीमा ज्ञान संबंधी, श्रीगंगानगर से पेंशन स्वीकृति, करणपुर से गोपाल वर्मा द्वारा कब्जा की गई भूमि को खाली कराने का मामला भी जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामलों की तफ्तीश करने के निर्देश जारी किए व अधिक समय से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों को तुरंत निपटाने के निर्देश भी प्रदान किए।
  इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, जिला परिषद सीईओ टीना डाबी, यूआईटी सचिव डाॅ. हरीतिमा, नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement