पदमपुर में खड़ी फसल आड निकाल कर फसल नष्ट करने का मामला, श्रीगंगानगर में शुगर मिल में हो रही अनियमितता, श्रीगंगानगर से डिग्गी क्षतिग्रस्त होने का मामला, अवकाश स्वीकृत करने का प्रकरण, राजस्थान रोडवेज में वर्कर्स यूनियन द्वारा समय पर बसें न चलने का मामला, अनूपगढ़ से सीमा ज्ञान संबंधी, श्रीगंगानगर से पेंशन स्वीकृति, करणपुर से गोपाल वर्मा द्वारा कब्जा की गई भूमि को खाली कराने का मामला भी जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामलों की तफ्तीश करने के निर्देश जारी किए व अधिक समय से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों को तुरंत निपटाने के निर्देश भी प्रदान किए।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, जिला परिषद सीईओ टीना डाबी, यूआईटी सचिव डाॅ. हरीतिमा, नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे