Advertisement

Advertisement

हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड टीम ने बनाई रंगोली

 


नो मास्क नो एंट्री

हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड टीम ने बनाई रंगोली
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहयोग से नित नए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड
श्रीगंगानगर,। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड श्रीगंगानगर ने उपपंजीयक कार्यालय श्रीगंगानगर में रंगोली बनाई।
वर्तमान में जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार पूरे जिले में ‘‘नो मास्क नो एग्जिट‘‘ और ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ का अभियान चल रहा है, जिसे देखते हुए हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला आॅर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू, जिला आॅर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी और रोवर्स द्वारा कोरोना पर बनाई गई रंगोली कोरोना से बचाव का संदेश देती है साथ ही सबको कोरोना से सतर्क रहने की प्रेरणा भी दे रही है।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में करोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत गुरूवार को उपपंजीयक कार्यालय श्रीगंगानगर में आकर्षक रंगोली बनाकर प्रदर्शित की गई। जिसमें दो स्लोगन ‘‘नो मास्क नो एग्जिट‘‘ और ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ को दर्शाया गया है। इस रंगोली में आमजन को बिना मास्क लगाये प्रवेश नहीं का संदेश दिया गया। 
कार्यक्रम में पेशकार चेतराम, आॅपरेटर तारा सिंह, कनिष्ठ लिपिक सुनील, आॅपरेटर जसविन्द,  सूचना सहायक अजय उपस्थित रहे। हर्षित, नीलकमल,दीपक, रेहान पारीक, सूर्यप्रकाश ने रंगोली बनाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement